23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: मोतिहारी में महाविरी जुलूस पर बरसाए गए ईंट-पत्थर, नागपंचमी के दिन माहौल बिगाड़ने की कोशिश

बिहार के मोतिहारी में नागपंचमी के दिन माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी. कई जगहों पर महाविरी झंडा के जुलूस पर पथराव किया गया जिसके बाद माहौल बिगड़ने लगा. हालांकि प्रशासन ने समय रहते अपनी सूझबूझ से लोगों को शांत करा लिया और स्थिति काबू में की गयी.

Bihar News: मोतिहारी में महाविरी झंडा का जुलूस अलग-अलग जगहों पर धूमधाम से निकाला गया. इस दौरान कई जगहों पर अप्रिय घटनाएं भी घटी. दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा पश्चिमी टोला में नागपंचमी के दिन जब सोमवार को महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया तो दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. दोनों ओर से पत्थर चलने लगे जिससे कई लोग जख्मी हो गए. वहीं हालात बिगड़ता देख पुलिस ने फौरन मोर्चा थामा. स्थिति अब नियंत्रण में है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. चकिया में भी ऐसे ही दो गुट आमने-सामने हो गए.

दरपा के पिपरा पश्चिमी टोला में बिगड़ा माहौल

दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा पश्चिमी टोला में नागपंचमी के दिन जब महावीरी जुलूस निकाला गया तो दो गुटो में झड़प हो गयी. दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गयी. जिससे दर्जनों लोग जख्मी हो गए. सूचना मिलते ही दरपा, छौड़ादानो, महुआवा और लखौरा समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति को नियंत्रण में लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि झंडा जुलूस पर शरारती तत्वों ने ईंट-पत्थर चला दिया. अब हालात नियंत्रण में है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

झंडा को लेकर दो पक्षों में झड़प व मारपीट,तीन घायल

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा सोब बजार से महावीरी झंडा जुलूस को लेकर वार्ड नंबर 16 के दक्षिणी टोला के नजदीक विडियो बनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर झड़प व मारपीट हुई है. इसमें दो पुरुष व एक महिला घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. मौके पर एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराया. मामले को शांत रहने को लेकर प्रशासन द्वारा सिसवा सोब पंचायत के कई जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया.

चकिया में झड़प 

चकिया में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान सिसवासोब (कल्याणपुर) और मेहसी में झड़प हो गयी. दोनों जगहों पर असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे. वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी भी फौरन पहुंचे. लोगों को विश्वास में लिया और शांत कराया. भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गयी और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया.

झंडा जुलूस में दिखी भारी भीड़

महावीरी झंडोत्सव जिले भर में मनाया गया. सोमवार की शाम शहर सहित गांवों में झंडा जुलूस निकाला गया. भक्तों की भारी भीड़ जुलूस में रही. इस दौरान युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये और लोगों का मन मोहा. शहर के बनिया पट्टी, गुदरी बाजार ,हेनरी बाजार सहित कई मोहल्लों से अखाड़ा जुलूस निकला. युवा परंपरागत शस्त्रों से लैस थे और अपना करतब दिखाते हुए आगे की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाैकस था और तमाम तरह की गतिविधियों की निगरानी कर रहा था. डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्रा तमाम गतिविधियों की निगरानी कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ जिला शांति समिति की टीम भी सक्रीय रही और जगह जगह कैंप कर अपने दायित्वों का निर्वहन करती रही.

महावीरी झंडा पर अखाड़े में 50 जोड़ी पहलवानों ने दिखाया दांवपेच

संग्रामपुर में नाग पंचमी पर दुबे टोला में महावीरी झंडा व दंगल का आयोजन हुआ. दुबे टोला बजरंग बली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद झंडा जुलूस आखड़ा स्थल पहुंचे. केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा, मेला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे व उपाध्यक्ष रवि शंकर दुवे ने संयुक्त रूप से मेला व कुश्ती का शुभारंभ किया. पहली जोड़ी काशी के संदीप पहलवान व जौनपुर अमित पहलवान के बीच हुई. पहलवान संदीप ने अमित को पटखनी देकर जीत हासिल की. वहीं मेरठ के सुभम पहलवान व जौनपुर के दीपू पहलवान के बीच जबरदस्त कुश्ती हुई. इसमें सुभम ने दीपू के पटखनी देकर जीत दर्ज की. दंगल प्रतियोगिता के रेफरी पहलवान सुधाकर दुबे व वाजिद अली थे. मंच का संचालन हनुमान गढ़ी अयोध्या के बाबा केशव दास ने किया. 50 जोड़ी पहलवानों की कुश्ती देखने को हजारों की भीड़ जमी रही. शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस तैनात रही.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel