छातापुर. मुख्यालय पंचायत वार्ड नंबर 09 में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर निजी जमीन में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर मुख्यालय पंचायत की मुखिया बीवी साजदा खातून ने मनरेगा पीओ कौशल राय के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन, जेइ सौरभ कुमार, पीआरएस इंद्रदेव कुमार, भूस्वामी मो शामिल मौजूद थे. मुखिया ने बताया कि प्रत्येक लोगों को एक एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं मनरेगा पीओ ने बताया कि मानसून काल तक सभी पंचायतों में 12-12 यूनिट ( 24) सौ पौधा लगाने का लक्ष्य है. पर्यावरण दिवस पर इस अभियान की शुरुआत की गई और सभी 23 पंचायत में निजी जमीन पर एक एक यूनिट पौधे का रोपण किया गया. बताया कि पौधारोपण कर उसके संरक्षण के लिए लोहे का बाड (फैंसिंग) लगाया जाएगा. निजी जमीन पर पौधारोपण करने वाले भूस्वामी को वन पोषक के रूप में पांच वर्ष तक प्रतिमाह 2136 रुपये मजदूरी का भुगतान किया जाएगा. लगाया गया पौधे पर मालिकाना हक भूस्वामी का ही होगा. मौके पर सनोज यादव, मो हासीब, रवि यादव, संजय यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है