पिपरा मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के अंतर्गत पिपरा प्रखंड क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं के चेहरे पर राहत की चमक देखी जा रही है. इस योजना से लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलने की उम्मीद है. योजना के तहत 125 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल से पूरी तरह छूट दी जा रही है. योजना की शुरुआत के तहत 03 अगस्त को नगर पंचायत क्षेत्र के कमालपुर में सहायक विद्युत अभियंता त्रिवेणीगंज आकाश कुमार और कनिष्ठ विद्युत अभियंता मनोज कुमार द्वारा उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली बिल की कंप्यूटर प्रिंटेड रसीदें सौंपी गईं. उपभोक्ताओं ने इस योजना के तहत फ्री यूनिट का लाभ पाकर प्रसन्नता जाहिर की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर सहायक विद्युत अभियंता आकाश कुमार ने बताया, 125 यूनिट तक अब किसी भी घरेलू उपभोक्ता को बिजली बिल नहीं देना होगा. योजना प्रभावी रूप से लागू कर दी गई है और इसका लाभ प्रत्यक्ष रूप से उपभोक्ताओं को मिल रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि जिन उपभोक्ताओं की खपत 125 यूनिट से अधिक है, उन्हें भी प्रारंभिक 125 यूनिट तक की छूट प्रदान की जा रही है. मौके पर योगेंद्र मंडल, भूपेंद्र कुमार, आशीष कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है