24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यातायात सुधार को लेकर प्रशासन गंभीर, ई-रिक्शा व ठेला चालकों पर सख्ती के निर्देश

अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय

– अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय सुपौल. शहर में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या एवं अनियंत्रित यातायात को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में यातायात पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहों एवं मुख्य सड़कों पर ई-रिक्शा चालकों द्वारा अनियमित पार्किंग, तथा ठेला चालकों द्वारा अव्यवस्थित रूप से दुकानें लगाने के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. विशेष रूप से लोहिया चौक, महावीर चौक, पटेल चौक, शनि मंदिर चौक, हुसैन चौक आदि स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. बैठक में पूर्व में खाली कराई गई अतिक्रमित भूमि पर दोबारा अतिक्रमण न होने की जिम्मेदारी थानाध्यक्ष सुपौल को सौंपी गई है. इसके अलावा यातायात पुलिस निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ई-रिक्शा पर तुरंत कार्रवाई करें. नाबालिग चालकों द्वारा ई-रिक्शा चलाए जाने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. यदि कोई चालक सड़क पर ही सवारी चढ़ाता या उतारता है तो फाइन लगाया जाए. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सड़क पर ठेला लगाने वालों की पहचान कर उनका चालान काटा जाए. पूरे शहर में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि दुकानदार दोबारा अतिक्रमण न करें. शहर में “नो एंट्री जोन ” को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश भी दिए गए हैं. यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस लाइन, गौरवगढ़ चौक व डिग्री कॉलेज चौक पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना है, और इसमें अवरोध उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel