23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर, महावीर चौक से हुसैन चौक तक की गयी कार्रवाई

यह अभियान महावीर चौक से लेकर हुसैन चौक तक चलाया गया

सुपौल. शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण की समस्या को लेकर जिला प्रशासन ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाते हुए मंगलवार को व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. यह अभियान महावीर चौक से लेकर हुसैन चौक तक चलाया गया, जहां सड़क के दोनों ओर किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर हटाया गया. यह सघन कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार व सदर पुलिस उपाधीक्षक शिवेंद्र कुमार अनुभवी के नेतृत्व में की गई. अभियान में नगर परिषद, ट्रैफिक पुलिस व अन्य संबंधित विभागों की संयुक्त टीम शामिल रही. एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने बताया कि इससे पहले भी इस इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी, परंतु कई दुकानदारों ने दोबारा सड़क किनारे कब्जा कर लिया था. अब चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और एफआईआर दोनों शामिल होंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी दुकानदारों से अपील की गई है कि वे निर्धारित सीमा के भीतर ही दुकान लगाएं, अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें. अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह सक्रिय रही. गलत तरीके से खड़े वाहनों को हटाया गया, और कई वाहन चालकों पर नियमों के उल्लंघन के लिए मौके पर चालान काटे गए. प्रशासन ने यह कदम शहर में सुगम आवागमन सुनिश्चित करने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से उठाया है. शहरवासियों में संतोष, की प्रशंसा प्रशासन की इस कार्रवाई से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है. लोगों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण सड़कें संकरी हो जाती हैं, जिससे न पैदल चलना आसान रहता है और न ही वाहन चलाना. प्रशासन की यह पहल सराहनीय है और यदि इसे नियमित रूप से जारी रखा गया, तो शहर की सौंदर्यता और यातायात व्यवस्था दोनों में सुधार आएगा. वहीं, स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया, लेकिन साथ ही यह सुझाव भी दिया कि छोटे दुकानदारों के लिए वैकल्पिक स्थान चिन्हित किए जाएं, ताकि उन्हें दोबारा सड़क पर दुकान लगाने की मजबूरी न हो. नगर परिषद को इस दिशा में ठोस योजना बनानी चाहिए. बिना नंबर ई-रिक्शा और नाबालिग चालकों पर निर्देश निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की नजर बिना नंबर के ई-रिक्शा और नाबालिग चालकों पर भी पड़ी. इस पर यातायात थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि बिना पंजीकरण और नाबालिग चालकों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए. अतिक्रमण करने वालों से वसूला गया जुर्माना निरीक्षण के क्रम में जिन लोगों ने पुनः अतिक्रमण किया था, उनसे नगर परिषद द्वारा जुर्माना वसूला गया. इसके अतिरिक्त, यातायात थाना प्रभारी द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से लगभग लाखों रुपये का जुर्माना पिछले तीन दिनों में वसूला गया है. नगर परिषद द्वारा15 हजार से अधिक की राशि अतिक्रमण के मामले में जुर्माने के रूप में वसूली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel