24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में दिव्यांगजनों के बीच कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण वितरित

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शनिवार को सफल समापन हुआ

त्रिवेणीगंज. नगर परिषद वार्ड नंबर 21 स्थित विज्ञान कॉलेज परिसर में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शनिवार को सफल समापन हुआ. यह शिविर श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक वीणा भारती और एसडीएम अभिषेक कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया. इस शिविर में शुक्रवार को 142 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया, जिनमें से 103 लाभार्थियों को शनिवार को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्रदान किए गए. यह पहल न केवल जरूरतमंदों के लिए सहारा बनी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन की ओर अग्रसर करने का माध्यम भी बनी. विधायक वीणा भारती ने अपने संबोधन में कहा कि मारवाड़ी युवा मंच का यह मानवीय प्रयास समाज को समावेशी बनाने की दिशा में अत्यंत प्रेरणादायक है. दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने का यह कदम सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन का प्रतीक है. एसडीएम अभिषेक कुमार ने मंच की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर दिव्यांगजनों के लिए केवल सहारा नहीं, बल्कि सामाजिक सहभागिता और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया गया मजबूत कदम है. कार्यक्रम संयोजक संकेत चौखानी ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व उपकरणों के माध्यम से सक्षम बनाना है, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में आत्मविश्वास के साथ जुड़ सकें. इस पुनीत कार्य में श्री भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति का अहम सहयोग रहा, जिसके अध्यक्ष ललित केडिया और सचिव नेमी अग्रवाल ने पूरे आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई. इस अवसर पर उप मुख्य पार्षद गीता देवी, बिहार प्रांत उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, विकेश खेतान, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय सचिव राजकुमार भारतीया, प्रेरणा शाखा अध्यक्ष अंशु चौखानी, श्वेता गोयल, मुस्कान चौखानी, पूनम मित्तल, अनीता मित्तल, रजनी शर्मा, शुभम चौखानी, विवेक केजरीवाल (सचिव), मयंक अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), रोहित केजरीवाल, रवि चौखानी, मौसम अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, मानस चौखानी, कृष्ण अग्रवाल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel