प्रतापगंज. बकरीद पर्व को शांति सद्भाव वातावरण में संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने की. मौके पर पूर्व विधायक सहित जनप्रतिनिधि और सभी समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे. थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बकरीद पर्व मनाये जाने की जानकारी ली. उन्होंने उपस्थित लोगों से मुस्लिम समाज के कुर्बानी के पर्व बकरीद को आपसी सद्भाव के साथ सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी की सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित करने को कहा. बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक लखन ठाकुर ने कहा कि इस प्रखंड कि खास बात रही है कि किसी भी पर्व को आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ सभी मिलकर सम्पन्न कराते रहे हैं. पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के लोग हर पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाते आये हैं. उपस्थित लोगों ने भी प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष रणजीत प्रसाद सिंह, प्रताप विराजी, पूर्व जिप अजीजुररहमान, विजय विराजी, ब्रह्मदेव पासवान, सरपंच रीतनारायण कुसियैत, प्रवीण मेहता, मो मजीद साफी, मो अजीज, रामेश्वर यादव, दिलीप यादव, विवेकानंद यादव, उमेश गांधी, मुकेश महतो, पूर्व मुखिया अनिल कुमार टीपू, श्याम नारायण यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है