प्रतिनिधि, सुपौल
नगर परिषद स्थित वीणा रोड वार्ड संख्या 24 निवासी लालेश्वर कामत व दीपमाला देवी के सुपुत्र भावेश कुमार ने प्रतिष्ठित जेईई एडवांस परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त कर विद्यालय, परिवार और जिले का मान बढ़ाया है. भावेश ने वर्ष 2023 में सुपौल स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2025 में इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय से 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसमें उन्होंने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया.जेईई मेन में भी दिखाई प्रतिभा
भावेश ने इससे पहले जेईई मेन परीक्षा में भी 98.44 परसेंटाइल हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. अब जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त कर उन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कदम बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. भावेश इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा देकर आईएएस बनना चाहते हैं.भावेश ने दी सफलता का श्रेय
अपनी सफलता के बारे में बताते हुए भावेश ने इसका पूरा श्रेय अपने माता-पिता, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्य सर्वेश कुमार तिवारी, प्रबंधक राहुल आनंद तथा प्रशासक डॉ वीसी मिश्रा को दिया है. उन्होंने कहा कि इन सभी के मार्गदर्शन, प्रेरणा और सहयोग के बिना यह सफलता संभव नहीं थी.
विद्यालय परिवार ने दी बधाई
भावेश की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है. विद्यालय के प्राचार्य सर्वेश कुमार तिवारी, प्रबंधक राहुल आनंद तथा प्रशासक डॉ वीसी मिश्रा सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. भावेश की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है, और वे आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है