Bihar Crime: सुपौल के सिमराही नगर पंचायत के पिपराही गांव में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लूटी गई संपत्ति की कुल कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पहले गृहस्वामी के भाई को हथियार दिखाकर डराया-धमकाया. इसके बाद उन्हें एक कमरे में बंद करके वे सभी सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गये.
बदमाशों ने बंधक बनाकर किया लूटपाट
पीड़ित के भाई साकेत नारायण चौधरी ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे. रविवार की रात मैं अपने घर में सोया हुआ था. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सात नकाबपोश बदमाश पीछे के रास्ते में घर में घुस गए. जब मुझे किसी के अंदर प्रवेश करने की भनक लगी तो मैं बाहर कमरे से बाहर निकला. इसके बाद बदमाशों ने मुझे बंधक बना लिया और जान से मारने की धमकी भी दी. अपराधियों ने डराते-धमकाते हुए मेरे से सारे कमरे खुलवाए और करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढ़का
पहले तो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को बदमाशों ने काले कपड़े से ढ़क दिया. इसके बाद आंगन में आने पर जब उसे चारो तरफ कई कैमरे दिखाई दिए तो उन लोगों ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर तोड़कर साथ ले गए. घटनास्थल पर बदमाशों की एक गोली, एक मफलर और एक ब्लूटूथ भी छूट गया है, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है.
नकदी, सोने चांदी के जेवरात समेत 50 लाख की संपत्ति लूटी
बदमाशों ने नकद, सोने चांदी के जेवरात, चार मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान समेत करीब 50 लाख रुपए से अधिक का सामान लूटा है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार और एसपी शैशव यादव समेत राघोपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा, पीड़ित के बयान के आधार पर घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
(रानी ठाकुर की रिपोर्ट)
Also Read: Double Encounter: रातों रात गोपालगंज पुलिस का रौद्र रूप, एक के बाद एक ताबड़तोड़ किए दो एनकाउंटरhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/double-encounter-gopalganj-police-in-a-fierce-form-overnight-conducted-two-encounters-one-after-the-other