22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood Alert: नेपाल में भारी बारिश से कोसी नदी उफान पर, बराज के 11 फाटक खुले, गांवों में दहशत

Bihar Flood Alert: कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से पूर्वी तटबंध के भीतर बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. नेपाल में हो रही भारी बारिश के कारण नदी उफान पर है. ग्रामीणों ने नाव की मांग की है. प्रशासन ने निगरानी और राहत कार्य तेज कर दिए हैं.

Bihar Flood Alert: कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से पूर्वी तटबंध के भीतर बसे गांवों के लोग गहरे संकट में हैं. माॅनसून की शुरुआत के साथ ही नेपाल के तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से कोसी नदी उफान पर है, जिससे तटबंध के भीतर बसे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है.

तटबंध के भीतर स्थित घूरन पंचायत के निवासी मो परवेज ने कहा कि उजड़ना और बसना तो अब कोसीवासियों की नियति बन गई है. कभी बाढ़, तो कभी कटाव हमारी खुशहाली को निगल जाता है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ग्रामीणों ने निजी स्तर पर नाव की व्यवस्था शुरू कर दी है. खेतों में पानी भरने से पशुचारे की समस्या भी गहराने लगी है.

आवागमन बाधित होने से लोगों को खेतों तक पहुंचने में भारी दिक्कतें हो रही हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से नाव की सरकारी व्यवस्था बहाल करने की मांग की है. पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि जब तक नावों की सरकारी सुविधा नहीं दी जाती, तब तक उन्हें निजी नावों पर निर्भर रहना पड़ेगा. खेतीबारी और आवागमन के लिए फिलहाल नाव ही एकमात्र सहारा बनी हुई है.

23Sau 2 23062025 64 C641Bha103053404
दहशत में लोग

कोसी नदी का जलस्तर इस वर्ष के उच्चतम स्तर पर

कोसी बराज स्थित नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम 04 बजे कोसी नदी का जलस्तर 01 लाख 06 हजार 335 क्यूसेक पर पहुंच गया, जो इस वर्ष का अब तक का सर्वाधिक प्रवाह है. जल का दबाव कम करने के लिए कोसी बराज के 56 में से 11 फाटक खोल दिए गए हैं. बराह क्षेत्र में भी जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. सोमवार 04 बजे 59 हजार 950 क्यूसेक मापा गया.

तटबंध फिलहाल सुरक्षित, सतर्क निगरानी जारी

बाढ़ नियंत्रण कक्ष (कौशिकी भवन, मुख्यालय) से मिली जानकारी के अनुसार, कोसी नदी के दोनों तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थलों पर अभियंताओं की सतत निगरानी जारी है ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके.

ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि बाढ़ के मद्देनजर नावों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की जाए, ताकि सुरक्षित आवागमन संभव हो सके. साथ ही, पशुचारे की समस्या को देखते हुए राहत सामग्री की भी मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 9400000 परिवारों के बैंक अकाउंट में आएंगे 2-2 लाख! जानिए कौन-कौन होंगे इसके हकदार

सदर अंचल में 06 सरकारी नावों का हो रहा परिचालन

जिले में मानसून के साथ बाढ़ अवधि भी शुरू हो गया है. वही पिछले दो- तीन दिनों से कोसी नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी भी हो रहा है. बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सदर अंचलाधिकारी आनंद कुमार के द्वारा बाढ़ प्रभावित पंचायत में अनुश्रवण समिति की बैठक की जा रही है. बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी को समीक्षा की गई.

सीओ आनंद कुमार ने बताया कि सदर अंचल क्षेत्र के 08 पंचायत के 32 वार्ड के करीब 36 हजार लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहते है. बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर अब तक 06 सरकारी नाव का परिचालन विभिन्न घाटों से हो रहा है. कहा कि जिला परिवहन विभाग को 75 नावों के निबंधन को लेकर पत्राचार किया गया. जिसमें 21 नावों का नवीनीकरण किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

विभागीय निरीक्षण और निगरानी तेज

कोसी नदी का जलस्तर एक लाख क्यूसेक के पार पहुंचने के बाद विभागीय सतर्कता और भी बढ़ा दी गई है. सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर संजय कुमार, हेडवर्क्स डिवीजन के कार्यपालक अभियंता बबन पाण्डेय और एसडीओ ने स्वयं कोसी बराज के फाटक संख्या 13 पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

सोमवार को फ्लशिंग कार्य के चलते पूर्वी और पश्चिमी कोसी मुख्य नहरों को अस्थायी रूप से बंद रखा गया. वहीं, कोशी भवन स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार कोसी के दोनों तटबंधों के सभी स्पर एवं स्टर्ड सुरक्षित हैं और तटबंधों पर निरंतर निगरानी की जा रही है.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel