पिपरा.
पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 ई पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना सोमवार संध्या करीब 6:00 बजे दीनापट्टी पुल के समीप की है, जहां सुपौल से आ रही तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलते ही पिपरा पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड नंबर 25 निवासी आलोक कुमार यादव (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है. आलोक अपनी होंडा बाइक से सुपौल से अपने घर लौट रहे थे, तभी दीनापट्टी पुल के समीप यह हादसा हुआ. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद आलोक बाइक सहित दूर जा गिरे. मृतक आलोक कुमार यादव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उनके तीन छोटे बच्चे हैं. दो बेटिया और एक बेटा. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन पिपरा अस्पताल पहुंचे, जहां का माहौल हृदय विदारक हो उठा. मृतक की पत्नी और पिता शनिचर यादव का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. पिपरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और बस की तलाश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है