वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के एक एवं अंचल के दो कर्मियों की सेवानिवृति पर शनिवार की देर शाम टीसीपी भवन में एक कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गई. बसंतपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी श्यामल सिंह, परिचारी बाबूजी मंडल एवं प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित बीरेंद्र महतो के सेवानिवृत होने पर उनको प्रखंड एवं अंचल कर्मियों द्वारा पाग, शॉल व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा ने उनके द्वारा किये गए कार्य की सराहना की. कहा कि हर कर्मी के जीवन में यह दिन आता ही है. सरकारी सेवा में स्थानांतरण और एक दिन सेवानिवृत होना होता है. सीओ हेमंत अंकुर ने सेवानिवृत कर्मियों के सुखद जीवन कि कामना की. बीपीआरओ प्रवीन कुमार प्रभाकर ने कहा कि नौकरी करने वाले को एक न एक दिन सेवानिवृत होना ही है. निष्ठा से काम करने वाले इन कर्मियों के लिए विदाई का पल बड़ा ही कष्टदायक होता है. मौके पर नाजिर अशोक झा, उमेश पासवान, श्रीराम पासवान, बसंत कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है