23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सप्तकोशी में लापता हुए सशस्त्र बल के जवानों में से एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

इस घटना ने सुरक्षा तंत्र और स्थानीय प्रशासन को गहरी चिंता में डाल दिया है

वीरपुर. आपदा राहत अभ्यास के दौरान सप्तकोशी नदी में लापता हुए दो सशस्त्र पुलिस बल के जवानों में से एक का शव शुक्रवार को बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे जवान की तलाश अब भी जारी है. इस घटना ने सुरक्षा तंत्र और स्थानीय प्रशासन को गहरी चिंता में डाल दिया है. नेपाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नेत्र कार्की के नेतृत्व में 35 सदस्यीय खोजी दल को तैनात किया गया था. लगातार तलाशी अभियान के दौरान झापा जिले के लापता जवान हरेदेव राजबंशी का शव शुक्रवार को सप्तकोशी नदी के तट पर बरामद किया गया. इस बीच, टीम के एक अन्य जवान सूरज साउद, जो अभी भी लापता हैं, की तलाश युद्ध स्तर पर की जा रही है. सप्तरी जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता योगराज खातीवाड़ा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तलाशी अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक दूसरा जवान नहीं मिल जाता. गौरतलब है कि गुरुवार को नियमित आपदा अभ्यास के तहत सशस्त्र बल के जवान कोसी बराज के 56 नंबर फाटक के समीप पूर्वाभ्यास कर रहे थे. उसी दौरान तेज बहाव के कारण दो जवान कोसी नदी में बह गए या लापता हो गए. घटना के तुरंत बाद से खोजबीन अभियान शुरू कर दिया गया था. लापता जवानों की तलाशी के लिए कोसी बराज के 56 में से 45 फाटक खोल दिए गए, ताकि नदी के जलस्तर को नियंत्रित कर तलाशी कार्य को सुगम बनाया जा सके. स्थानीय पुलिस, गोताखोर दल और सशस्त्र बल के अन्य जवान लगातार खोज अभियान में जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel