22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बसपा का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

सम्मेलन की अध्यक्षता नरेश कुमार राम ने की, जबकि मंच संचालन सिकंदर मंडल द्वारा किया गया

सुपौल. बहुजन समाज पार्टी द्वारा शनिवार को मिलन मैरिज पैलेस में आयोजित जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन उत्साह, अनुशासन और राजनीतिक जागरूकता के वातावरण में सम्पन्न हुआ. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संविधान की मूल भावना को जन-जन तक पहुंचाना, बहुजन समाज को संगठित करना और कोसी क्षेत्र की उपेक्षा व त्रासदी पर मंथन करना रहा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के केंद्रीय प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि कोसी की त्रासदी महज प्राकृतिक नहीं, बल्कि राजनीतिक उपेक्षा और सत्ता में बहुजन समाज की भागीदारी के अभाव का परिणाम है. उन्होंने कहा कि हर साल कोसी के लोग बाढ़ और विस्थापन झेलते हैं, पर सरकारें केवल आश्वासन देती हैं. अब इस क्षेत्र को स्थायी समाधान चाहिए, और वह केवल बहुजन समाज की सरकार ही दे सकती है. उन्होंने बाबा साहब डॉ अंबेडकर, कांशीराम और बहन मायावती के विचारों को आधार बनाकर कार्यकर्ताओं से कहा कि वे गांव-गांव जाकर संविधान की बात करें, लोगों को जागरूक करें और आगामी चुनावों की तैयारी में जुट जाएं. सम्मेलन की अध्यक्षता नरेश कुमार राम ने की, जबकि मंच संचालन सिकंदर मंडल द्वारा किया गया. इस मौके पर उमाशंकर गौतम (केंद्रीय प्रभारी), संकर महतो (बिहार प्रभारी) सहित बली राम प्रसाद, बेचन राम, संतोष राम, गोपाल क्रांति, संजय मंडल, प्रदीप राम, सुभाष चौधरी और जिले भर से आए सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel