23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद व पैसे के लेन-देन में चचेरे भाई ने कुदाल से किया हमला, एक युवक घायल

पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के चटगांव वार्ड नंबर 13 में रविवार को जमीन विवाद व पुराने पैसों के लेन-देन को लेकर दो चचेरे भाइयों के बीच मारपीट की घटना घटी. जिसमें एक पक्ष ने कुदाली से प्रहार कर कृष्ण देव मेहता के 29 वर्षीय पुत्र रुपेश कुमार को गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों द्वारा जख्मी व्यक्ति को घायल अवस्था में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गया. जिसे ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ संजीव कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. जख्मी के पिता कृष्णदेव मेहता ने बताया कि एक वर्ष पूर्व जमीन जगह के कागजात व केवाला के लिए 15 हजार रुपये लिया था, जो पैसा मेरा पुत्र रुपेश मांगने गया था. उसी दौरान चचेरे भाई स्वरूप महेता, नंदकिशोर मेहता, श्रवण कुमार, रामदेव मेहता पहुंच गये, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. मामला गरमाया तो अचानक चचेरे भाईयों ने कुदाल से हमला कर दिया, जिससे रूपेश की पीठ व कंधे पर गंभीर चोटें आयी है. पीड़ित द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel