24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 357084 घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ

पंचायतों और शहरी क्षेत्रों के हजारों उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है.

सुपौल मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत जिले के 03 लाख 57 हजार 84 घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ मिलने लगा है. यह योजना 01 अगस्त 2025 से जिले में लागू कर दी गई है. बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के 509 फीडरों का चयन किया गया है, जिन पर मुफ्त बिजली बिल समायोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. योजना के तहत जिन उपभोक्ताओं की खपत 125 यूनिट या उससे कम है, उन्हें बिजली बिल नहीं देना होगा. इससे आम जन को आर्थिक राहत मिलेगी और बिजली उपभोग को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी. इस योजना के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों और शहरी क्षेत्रों के हजारों उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है. फीडरवार उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर समायोजन का कार्य प्रारंभ किया गया है. जिले में योजना के सुचारू कार्यान्वयन और समय पर लाभ मिलने से खुश उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है. लोगों का कहना है कि यह योजना राज्य के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बहुत बड़ी राहत है. स्थान उपभोक्ता किशनपुर 23412 सुपौल (ग्रामीण) 26285 सुपौल (शहरी) 14026 परसरमा 18114 पिपरा 20267 त्रिवेणीगंज 28278 जदिया 22139 कटैया 15555 वीरपुर 29789 छातापुर 44206 राघोपुर 23379 प्रतापगंज 17980 करजाईन 14882 निर्मली 18063 मरौना 21641

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel