राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 27 की हालत अत्यंत दयनीय हो चुकी है. खासकर सिमराही बाजार के धर्मपट्टी मोड़ से लेकर भगता टोला तक सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. सड़क की यह स्थिति वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. हर दिन यहां छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की मरम्मत लंबे समय से नहीं की गई है. बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटनाओं की आशंका कई गुना बढ़ जाती है. कई बार बाइक सवार असंतुलित होकर गिर चुके हैं और गंभीर रूप से घायल हुए हैं. लोगों ने एनएचएआई पर सवाल उठाते हुए कहा कि एनएचएआई द्वारा टोल टैक्स नियमित रूप से वसूला जा रहा है, लेकिन सड़क की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा. इससे लोगों में रोष है. स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और वाहन चालकों ने एनएचएआई से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत कराई जाए. उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यहां कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. लोगों की मांग है कि क्षतिग्रस्त सड़क की अविलंब मरम्मत की जाय, गड्ढों को भरकर समतल सतह की व्यवस्था की जाय, दुर्घटनास्थलों पर चेतावनी संकेतक लगाया जाय और टोल वसूली के अनुपात में सड़क सुविधा सुनिश्चित किया जाय. लोगों ने यह भी चेतावनी दिया है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे जन आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है