24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी घाट : डूब रहे श्रद्धालु की आपदा मित्रों ने बचायी जान

कोसी महासेतु घाट पर सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक श्रद्धालु पूजा-पाठ के दौरान अचानक फिसलकर नदी की तेज धारा में बहने लगा

सुपौल. कोसी महासेतु घाट पर सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक श्रद्धालु पूजा-पाठ के दौरान अचानक फिसलकर नदी की तेज धारा में बहने लगा. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देखते ही देखते वह श्रद्धालु करीब 15 से 20 मीटर तक बह चुका था, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. घटना की गंभीरता को भांपते हुए मौके पर तैनात आपदा मित्र टीम ने तुरंत मुस्तैदी और साहस का परिचय दिया. टीम के सदस्य मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार पासवान और मो समीउल्लाह ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए श्रद्धालु को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया. यह घटना घाट पर मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं की आंखों के सामने हुई, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया. लेकिन आपदा मित्रों की सतर्कता और प्रशिक्षण की बदौलत एक बड़ी दुर्घटना टल गई. रेस्क्यू के तुरंत बाद प्रशासन ने श्रद्धालु को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया, और उसकी स्थिति अब पूरी तरह से स्थिर बताई जा रही है. स्थानीय प्रशासन और उपस्थित श्रद्धालुओं ने आपदा मित्र टीम के इस साहसिक और सराहनीय प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel