सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय की सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारियों एवं प्रधान सहायकों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व बढ़ाने पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि प्रत्येक माह एक बार सभी प्रधान सहायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी प्रखंडों के प्रधान लिपिकों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी प्रधान सहायकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे नियमित रूप से अंचलों एवं अपने संबंधित शाखाओं के कार्यों का निरीक्षण करें, ताकि कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित हो सके. निरीक्षण की प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाते हुए कार्यों की निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाए जाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी एवं प्रधान लिपिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है