24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने पूर्वी कोसी तटबंध के स्परों का किया निरीक्षण, बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा

जर्जर सड़क बनी चिंता का विषय

वीरपुर. नवनियुक्त जिलाधिकारी सावन कुमार ने संभावित बाढ़ को देखते हुए पूर्वी कोसी तटबंध प्रमंडल 02 के अंतर्गत 10 किमी, 2.80 किमी और 0.68 किमी स्पर का बुधवार को गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने तटबंध की स्थिति, सुरक्षा उपायों और चल रहे कटाव निरोधक कार्यों की समीक्षा की. इस मौके पर प्रमंडलीय कार्यपालक अभियंता नवीन कुमार रजक, एसडीओ ओमप्रकाश सिंह, एसडीओ मो सनाउल्लाह, जेई नयन कुमार, डीसीएलआर अनंत कुमार, बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. डीएम ने सबसे पहले 10 किमी स्पर का निरीक्षण कर उसकी भौगोलिक स्थिति और संभावित खतरे की जानकारी ली. इसके बाद 2.80 किमी स्पर पर चल रहे एंटी-इरोजन और ऊंचाईकरण कार्यों की बारीकी से जांच की. अधिकारियों को गुणवत्ता सुनिश्चित करने और समय से काम पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं, 0.68 किमी स्पर, जहां पिछले वर्ष 29 सितंबर को कोसी नदी का जलस्तर 6.61 लाख क्यूसेक तक पहुंच गया था, उस स्थान पर युद्धस्तर पर नये स्पर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया. डीएम ने इसे बेहद संवेदनशील स्थान बताते हुए तेजी से कार्य पूर्ण कराने का आदेश दिया. मानसून पूर्व तैयारी का दिया निर्देश डीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा, जिन स्थानों पर पिछले वर्ष दबाव था, वहां इस वर्ष विशेष ध्यान दिया जा रहा है. विभाग को निर्देश दिया गया है कि 15 जून से शुरू होने वाली तटबंध पेट्रोलिंग की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिओ बैग व एनसी बैग की उचित मात्रा और वजन सुनिश्चित किया जाए, साथ ही तटबंध के अंदर निवास कर रहे लोगों को संभावित खतरे की जानकारी देकर समय से सुरक्षित स्थान पर लाने की रणनीति बनाई जाए. जर्जर सड़क बनी चिंता का विषय निरीक्षण के दौरान डीएम को 0.68 किमी स्पर तक पहुंचने में काफी कठिनाई हुई. बारिश की वजह से पूर्वी कोसी मुख्य नहर पर बने पुराने सड़क मार्ग पर रेनकट बन गए हैं, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. डीएम को करीब 01 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. मौके पर ही उन्होंने संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया कि रेनकट की मरम्मत और सड़क की मजबूती का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जाए, ताकि बाढ़ के दौरान जल संसाधन विभाग की गाड़ियों की आवाजाही में कोई बाधा न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel