– विश्व पर्यावरण दिवस पर डगमारा पंचायत में मनरेगा योजना के तहत किया गया पौधरोपण सुपौल. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को सुपौल जिला प्रशासन द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया. इस विशेष पहल की शुरुआत निर्मली प्रखंड के डगमारा पंचायत में की गई, जहां जिला पदाधिकारी सावन कुमार एवं उप विकास आयुक्त सारा असरफ ने मनरेगा योजना के अंतर्गत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण संदेश दिया. इस मौके पर जिला पदाधिकारियों ने कहा कि मातृभक्ति और प्रकृति प्रेम के समन्वय से यह अभियान लोगों को भावनात्मक रूप से पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करेगा. एक पेड़ मां के नाम न केवल पर्यावरण को संरक्षित करेगा, बल्कि लोगों को अपनी मां के प्रति सम्मान प्रकट करने का एक सशक्त माध्यम भी बनेगा. पौधरोपण कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत के मुखिया एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे. सभी ने सामूहिक रूप से पेड़ लगाने और उनके संरक्षण का संकल्प लिया. जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने यह भी बताया कि मनरेगा योजना के माध्यम से जिले में हर पंचायत स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा, ताकि हरियाली बढ़े और जलवायु संकट से निपटा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है