बकौर व बैरिया बाढ़ आश्रय स्थलों का किया निरीक्षण सुपौल. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गुरुवार को सदर अंचल क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के 72 किमी स्पर पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. यह कार्रवाई आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस दौरान स्थानीय नाविकों को नाव के निबंधन संबंधी आवश्यक सूचना प्रदान की गई तथा उन्हें समय पर प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए जागरूक किया गया. इसके अतिरिक्त, बकौर एवं बैरिया मंच स्थित बाढ़ आश्रय स्थलों का निरीक्षण भी संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया. बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए इन स्थलों की अवस्थिति, सुविधाएं एवं आपातकालीन व्यवस्था का जायजा लिया गया. इस अवसर पर भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी, राजस्व कर्मचारी एवं अमीन मौजूद थे. प्रशासन द्वारा यह कदम आगामी बाढ़ सीजन से पहले सुरक्षा और समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक ठोस प्रयास माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है