24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर बना जागरूकता का केंद्र, सैकड़ों मतदाता ले रहे हैं प्रशिक्षण

अब तक लगभग 700 लोग इस केंद्र पर पहुंचकर इवीएम में प्रायोगिक रूप से वोट डाल चुके हैं

सुपौल. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल में आम मतदाताओं को इवीएम के प्रयोग की जानकारी देने के लिए डेमोंस्ट्रेशन सेंटर की स्थापना की गई है. यह केंद्र 15 जुलाई से संचालित है और प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग यहां पहुंचकर ईवीएम के कार्य प्रणाली से रूबरू हो रहे हैं. शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने इस डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार भी उपस्थित थे. अधिकारियों ने मौके पर रखे गए पंजियों की जांच की और बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट मशीनों का परीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि मतदाता न केवल इवीएम की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ले रहे हैं, बल्कि मशीन में प्रायोगिक रूप से वोट डालकर उसका अनुभव भी प्राप्त कर रहे हैं. जिन मतदाताओं को वोट डालने में कठिनाई हो रही है, उन्हें केंद्र पर प्रतिनियुक्त कर्मी आरती कुमारी द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है. वे न केवल इवीएम के प्रयोग की प्रक्रिया समझा रही हैं, बल्कि उसे पारदर्शी और सुरक्षित प्रक्रिया के रूप में प्रस्तुत भी कर रही हैं. अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने आम जनता से अपील की है कि वे इस केंद्र का लाभ उठाएं और इवीएम के संचालन की पूर्ण जानकारी प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था विशेष रूप से उन मतदाताओं के लिए उपयोगी सिद्ध हो रही है, जो आगामी विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने जा रहे हैं. अब तक लगभग 700 लोग इस केंद्र पर पहुंचकर इवीएम में प्रायोगिक रूप से वोट डाल चुके हैं और चुनाव प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel