सुपौल. जिलाधिकारी सावन कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय वेश्म से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोक शिकायत निवारण की द्वितीय अपील से संबंधित 05 मामलों की सुनवाई की. इस दौरान चार मामलों का सफल निष्पादन कर दिया गया, जबकि शेष एक मामला, जो नगर परिषद्, सुपौल के कार्यपालक पदाधिकारी से संबंधित है, की अगली सुनवाई 12 अगस्त 2025 को निर्धारित की गई है. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित सुनवाई में अंचल अधिकारी, त्रिवेणीगंज, राजस्व पदाधिकारी, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सुपौल, व थानाध्यक्ष, सुपौल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. जिलाधिकारी श्री कुमार ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोक शिकायत निवारण से संबंधित मामलों का निष्पक्ष एवं शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को समय पर न्याय और समाधान मिल सके. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अनावश्यक विलंब की स्थिति में जिम्मेदार पदाधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है