– उर्वरक विक्रेताओं को स्टॉक पारदर्शिता व जैविक खेती के प्रति किसानों को जागरूक करने के निर्देश प्रतापगंज. प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर उत्तर पंचायत, दुअनिया स्थित ई-किसान भवन में शनिवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ने की, जबकि इसमें कृषि विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, उर्वरक विक्रेता और किसान सलाहकार उपस्थित रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, इसलिए उन्हें समय पर उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराना अनिवार्य है. साथ ही उन्होंने सभी उर्वरक विक्रेताओं से अपील की कि वे किसानों को जैविक खेती के लाभ के प्रति जागरूक करें. उन्होंने कहा कि जैविक खाद से उत्पन्न अनाज, सब्जी और फल स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं. इस अवसर पर प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरपति आनंद ने उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिया कि वे अपनी दुकानों पर दुकान का नाम, स्टॉक की जानकारी, मूल्य सूची स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पॉश मशीन के माध्यम से स्टॉक का मिलान करते रहें, जिससे किसी पदाधिकारी के निरीक्षण के समय वास्तविक स्टॉक की स्थिति स्पष्ट हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि विक्रेता किसानों को नैनो यूरिया के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करें और समझाएं कि 01 लीटर नैनो यूरिया, 01 बोरा सामान्य यूरिया के बराबर प्रभावी होता है. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी रविकांत कुमार ने नारियल, आम, केला, नींबू और फूलों की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बागवानी के जरिए किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं. बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश जया, जवाहर यादव, भीम प्रधान, प्रताप मंडल, अशोक पुर्वे, उप प्रमुख कार्तिक किशोर भिंडवार, जगदीश जयंत, कमलेश्वरी मैरता, श्याम यादव, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी उर्वरक विक्रेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है