त्रिवेणीगंज. बिहार सरकार द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन लगातार जारी है. रविवार को थाना क्षेत्र के गोनहा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 15 में बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. साथ ही अपनी समस्याओं पर खुल कर चर्चा की. इसके अलावे संवाद की उपयोगिता एवं सरकार द्वारा महिलाओं के हित में उठाए गए कदमों पर विस्तार से प्रकाश डाला. जिसमें महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के संबंध में बताया गया. महिलाओं ने बताया कि महिलाएं आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन रही है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को जागरूक करना है कि सरकार उनके लिए कुछ विशेष योजना का कार्य कर रही है. साथ ही बीस सूत्री अध्यक्ष कमाल खान ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सशक्तिकरण एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और उनके इलाके के सर्वांगीण विकास हेतु आकांक्षाओं के अदान-प्रदान के लिए महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जो लगातार जारी रहेगा. मौके पर अनिनेस कुमार सिंटू, केदार चौधरी, मो इनुस, एनामूल हसन, अशोक मेहता समेत बड़ी संख्या जीविका समूह के दीदी ओर महिला मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है