23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन सुराज की बैठक सम्पन्न, आगामी विस चुनाव को लेकर बनी रणनीति

बैठक में सदर अनुमंडल सहित जिले भर के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए

निर्मली. जन सुराज पार्टी की अनुमंडलीय स्तरीय एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय, निर्मली में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष चंदेश्वर यादव ने की, जबकि इसमें पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव सुभाष कुशवाहा विशेष रूप से उपस्थित रहे. उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. बैठक में सदर अनुमंडल सहित जिले भर के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई तथा संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार से चर्चा हुई. महासचिव सुभाष कुशवाहा ने कहा कि जन सुराज पार्टी बिहार की जनता के लिए एक सकारात्मक और बेहतर राजनीतिक विकल्प बनकर उभर रही है. हमारा प्रयास है कि जन सुराज की सोच और नीतियों को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाया जाए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त करने का आह्वान किया. इस अवसर पर जिला महासचिव नरेश नयन, जिला महिला अध्यक्ष नीलम सिंह, पवन गुप्ता, ब्रजेश यादव, महेंद्र मेहता, विक्रांत कुमार, अजीत कुमार, रामानंद यादव, प्रकाश चंद्र मेहता, निशा, महावीर प्रसाद मस्ताना, चंदन कुमार, दीपक मंडल, अशोक मेहता, सरवन कुमार, संजय यादव सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel