राघोपुर. जन सुराज पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव सुभाष कुशवाहा अपने अनुमंडल दौरे के क्रम में गुरुवार को सिमराही पहुंचे. जहां उन्होंने धर्मपट्टी स्थित पार्टी के अनुमंडल कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित किया. पार्टी के अनुमंडल अध्यक्ष चंदेश्वर यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला संगठन इकाई के वरीय पदाधिकारी समेत अनुमंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. जहां महासचिव सुभाष कुशवाहा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की. प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सुभाष कुशवाहा ने कहा कि जन सुराज बिहार की जनता के लिए एक बेहतर विकल्प के रूप में तैयार है. जन सुराज की सोच अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है. आगामी चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटी बनाने और मजबूत करने पर जोड़ दिया जा रहा है. बैठक में जिला महासचिव नरेश नयन, जिला महिला अध्यक्ष नीलम सिंह, जिला मुख्य प्रवक्ता पवन गुप्ता, जिला अभियान समित संयोजक ब्रजेश यादव, मीनू कुशवाहा, महेंद्र मेहता, विक्रांत कुमार, अजीत कुमार, रामानंद यादव, प्रकाश चंद्र मेहता, निशा, महावीर प्रसाद मस्ताना, चंदन कुमार, दीपक मंडल, अशोक मेहता, श्रवण कुमार, संजय यादव, रामेश्वर यादव, विवेक राज, दुर्गानंद शाफी, ममता कुमारी, नारायण यादव, एन के नंदन, अरमान शेख, वीरेंद्र साह, अनिल सोनी, बिहारी सादा, मुकेश यादव, लक्ष्मण यादव, सदानंद मेहता, संजय मेहता, नीतीश कुमार, दीपेंद्र कुमार, संजीत कुमार साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है