छातापुर प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायत में रिक्त पडे़ सात जनवितरण प्रणाली दुकानों के लिए नई अनुज्ञप्ति हेतू आवेदन लिया जा रहा है. कोटिवार इच्छुक अभ्यर्थी त्रिवेणीगंज एसडीएम कार्यालय में विहित प्रपत्र के साथ अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. चार से 18 अगस्त तक आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित है. यह जानकारी बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित अपने वेश्म में दी. उन्होंने बताया कि लक्षमीनियां पंचायत में दो नई अनुज्ञप्ति के लिए एक गैर आरक्षित तथा दूसरा अनुसूचित जनजाति के लिए है. जीवछपुर पंचायत में एक अनुज्ञप्ति अत्यंत पिछड़ा कोटि, माधोपुर पंचायत में एक अनुज्ञप्ति आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए, सोहटा पंचायत में एक अनुज्ञप्ति गैर आरक्षित महिला के लिए, महम्मदगंज में एक अनुज्ञप्ति गैर आरक्षित कोटि तथा राजेश्वरी पश्चिम में एक अनुज्ञप्ति अत्यंत पिछडा कोटि के लिए है. नई अनुज्ञप्ति हेतु विहित प्रपत्र अनुसूचि टू में आवेदन कर सकते हैं. अनुज्ञप्ति हेतु पात्रता के लिए विभाग के द्वारा मापदंड निर्धारित है. पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तीथि के अंदर अनुमंडल कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है