22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बैठक, मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में 09 बजे किया जायेगा झंडोत्तोलन

स्टेडियम में होगा फैंसी फुटबॉल मैच

– स्टेडियम में होगा फैंसी फुटबॉल मैच सुपौल. स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में लहटन चौधरी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ जिले के सम्मानित नागरिक एवं समाजसेवी भी शामिल हुए. बैठक का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस समारोह की समुचित तैयारी व समन्वय सुनिश्चित करना था. जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों व प्रतिभागियों से विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की एवं संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. बैठक में ध्वजारोहण कार्यक्रम की समय-सारणी एवं संचालन व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल की साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं साज-सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन, परेड का पूर्वाभ्यास, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं, गुड सेमेरीटन्स को सम्मानित करने हेतु सूची तैयार करना, महादलित टोलों की सूची एवं संलग्न पदाधिकारियों का निर्धारण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं प्रस्तुति, नागरिक बनाम प्रशासन के बीच मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल व गरिमामय रूप से आयोजित किया जा सके. बैठक में पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस, उप विकास आयुक्त सारा असरफ, अपर समाहर्त्ता, विभिन्न अनुमंडल व प्रखंड पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, नागेंद्र नारायण ठाकुर, संजीव नयन गुप्ता, डॉ विजय शंकर चौधरी, अमर कुमार चौधरी, जमालउद्दीन, सुब्रत मुखर्जी, रामचन्द्र यादव, चंदन पासवान, मो जावेद अख्तर, खुर्शीद आलम, राम कुमार चौधरी, शंभू चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel