23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीआरसी में मासिक गुरुगोष्ठी सम्पन्न, शिक्षा की गुणवत्ता सुधार पर दिया गया विशेष जोर

निपुण भारत मिशन को लेकर सख्ती

प्रतापगंज. प्रखंड संसाधन केन्द्र सभागार में मंगलवार को मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक में प्राथमिक, मध्य, मदरसा तथा माध्यमिक विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया. यह गुरुगोष्ठी प्रभारी बीईओ शिल्पा कुमारी की अध्यक्षता में उनकी पहली बैठक रही, जिन्हें हाल ही में बीपीआरओ के साथ बीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी बीईओ शिल्पा कुमारी ने कहा कि मासिक गुरुगोष्ठी का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना, शिक्षकों को विभागीय दिशा-निर्देशों की जानकारी देना और विद्यालयों के संचालन को दुरुस्त करना है. उन्होंने यूडायस प्लस प्रोफाइल (स्कूल, शिक्षक व छात्र) के अद्यतन पर विशेष बल देते हुए बताया कि वर्तमान में प्रखंड क्षेत्र के 11 स्कूलों में स्कूल फैसिलिटी, 24 स्कूलों में टीचर्स प्रोफाइल अपडेट नहीं है. उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को 24 घंटे के भीतर आवश्यक अद्यतन करने का निर्देश दिया. तकनीकी समस्याओं की स्थिति में बीआरसी से संपर्क करने को कहा. बीईओ ने यह भी निर्देश दिया कि जिन शिक्षकों का स्थानांतरण हो गया है, उन्हें ई-शिक्षा कोष से हटाकर नए शिक्षक की उपस्थिति को उसी पोर्टल के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए. जिन शिक्षकों की उपस्थिति तकनीकी कारणों से दर्ज नहीं हो पा रही है, उनकी सूचना बीआरसी को तत्काल देने की बात कही गई, ताकि समस्या को डीईओ कार्यालय भेजकर समाधान कराया जा सके. निपुण भारत मिशन को लेकर सख्ती बैठक में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सभी स्कूलों को निपुण पोस्टर लगाने का निर्देश दिया गया. बीईओ ने स्पष्ट किया कि जिन विद्यालयों में यह पोस्टर नहीं पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने शिक्षक की कमी वाले स्कूलों से शासन को रिपोर्ट भेजने हेतु सूचना उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया. एमडीएम प्रभारी सुषमा कुमारी ने चेतना सत्र और मध्यान्ह भोजन के संचालन की समय-सीमा और स्वच्छता मानकों पर ध्यान देने को कहा. उन्होंने मीनू आधारित एमडीएम के अनुपालन की बात कही और विशेष रूप से बरसात के मौसम में स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel