Muharram 2025: बिहार में मोहर्रम को लेकर विभिन्न जिलों में ताजिया जुलूस निकाले जाने को लेकर तैयारी जोरों पर है. सभी जिलों में प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. इस बीच खबर सुपौल जिले से है जहां, मोहर्रम का मातम देश भक्ति के रंग में रंगा दिखेगा. जुलूस के दौरान सामाजिक सौहार्द और देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर और ब्रम्होस मिसाइल की झांकी लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है.
दिया जायेगा बेहद खास संदेश
बता दें कि, जिला मुख्यालय में मुहर्रम जुलूस के दौरान सामाजिक समरसता और देश के प्रति सम्मान की अनूठी मिसाल देखने के लिए मिलेगी. इस दौरान विभिन्न समुदायों की सहभागिता का संदेश दिया जाएगा. वहीं, इस बार के जुलूस में विशेष आकर्षण का केंद्र ऑपरेशन सिंदूर के तहत बनाई गई सुपर सैनिक ब्रह्मोस मिसाइल की मॉडल झांकी रहेगी, जिसे स्थानीय युवाओं के द्वारा तैयार किया है. बता दें कि, इस कार्य को राजा मुराद, जावेद अख्तर, दानिश वकार, प्रिंस छोटू, शहाबुद्दीन, इरशाद हुसैन पप्पू, नसीम इकबाल और राशिद आलम उर्फ जुम्मन द्वारा तैयार कराया गया.

बोले युवा- ‘मुस्लिम से पहले हम भारतीय…’
जुलूस के दौरान तेज गति और सटीकता के लिए जानी जाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल की प्रतीकात्मक झांकी न केवल देश की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेगी बल्कि युवाओं के राष्ट्रप्रेम, सामाजिक एकता और रचनात्मकता का भी परिचय देगी. युवाओं का कहना है कि, पहलगाम में हुए हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सबसे महत्वपूर्ण मिसाइल ब्रम्होस मिसाइल था. दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में यह माहिर मिसाइल है. आगे उनका यह भी कहना था कि, आपसी सौहार्द का उद्देश्य दिया जाएगा. हम मुस्लिम से पहले भारतीय हैं और आज यह झांकी निकाली जाएगी.
(सुपौल से राजीव झा की रिपोर्ट)