सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत स्थित अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोला वार्ड संख्या 06 में बुधवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंडकेश्वर झा ने की. इस अवसर पर प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ मौके पर ही समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया आरंभ की गई. शिविर में राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, हर घर नल का जल, मनरेगा जॉब कार्ड, शौचालय निर्माण, बिजली कनेक्शन, जनधन योजना समेत 20 से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेजों की जांच की गई और पात्र लाभार्थियों का स्थल पर ही निबंधन किया गया. शिविर में मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा. योजनाओं से वंचित परिवारों को शीघ्र लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. शिविर के माध्यम से पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ने की दिशा में कारगर कदम उठाए गए. ग्रामीणों ने शिविर की व्यवस्था और जानकारी से संतुष्टि जताई और कहा कि पहली बार इतनी योजनाओं की जानकारी और सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई है, जिससे उन्हें काफी राहत मिली. इस अवसर पर राजस्व कर्मचारी अमित कुमार शर्मा, शिक्षा सेवक दीप नारायण राम, आंगनबाड़ी सेविका बसंती कुमारी, विकास मित्र मंजू कुमारी, नारायण सादा, कार्यपालक सहायक विनिता कुमारी सहित अनुसूचित जाति-जनजाति टोला के सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है