सरायगढ़ उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, झिल्लाडुमरी के प्रांगण में जन सुराज द्वारा आयोजित बिहार बदलाव संवाद के तहत एक जनसभा का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष शांति कुमारी ने की, जबकि मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष अनमोल भारती ने किया. सभा को संबोधित करते हुए महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष डॉ नीलम सिंह ने कहा, बिहार में आज भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. बिना घूस के सरकारी दफ्तरों में कोई काम नहीं होता. जनता बदलाव चाहती है और जन सुराज यही विकल्प लेकर आया है. शांति कुमारी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता ने मंदिर के नाम पर नरेंद्र मोदी को वोट दिया, लेकिन बदले में बिहार को कुछ नहीं मिला. उद्योग और फैक्ट्री गुजरात में लग रही हैं और बिहार के नौजवान पलायन को मजबूर हैं. वक्ताओं ने कहा कि राज्य में अपराध, हत्या, बलात्कार और रिश्वतखोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आमजन में असंतोष व्याप्त है. इस जनसभा में कोसी प्रमंडल चुनाव अभियान समिति के सदस्य रविंद्र कुमार चौपाल, जिला महासचिव नरेश नयन, राघोपुर प्रखंड अध्यक्ष तपेश्वर कुमार भारती, डॉ अजीत कुमार सिंह, नीतीश कुमार मेहता, अनिल कुमार मंडल, कामेश्वर झा, रामचंद्र मेहता सहित बड़ी संख्या में जन सुराज के नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है