त्रिवेणीगंज. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को अनुमंडल परिसर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे लगाए गए. कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई. एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और पौधरोपण इसका महत्वपूर्ण माध्यम है. उन्होंने जनता से अपील किया की सभी लोग इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने माता-पिता, दादा-दादी या पूर्वजों की स्मृति में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने घर के आसपास पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे. कार्यक्रम में बीडीओ अभिनव भारती, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार नीलम, लेखपाल राजेश कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है