सुपौल. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डिजिटल सखी परियोजना के अंतर्गत त्रिवेणीगंज के एक निजी स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं डिजिटल सखियों की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष चर्चा की गई. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार तथा परियोजना पदाधिकारी भवेश कुमार ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को समाज को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक, परियोजना पदाधिकारी भवेश कुमार के साथ-साथ डिजिटल सखी रानी देवी, अंजना कुमारी, पुतुल कुमारी, सरिता कुमारी, किरण कुमारी एवं शबनम कुमारी भी विशेष रूप से उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है