प्लास्टिक मुक्त भारत का लिया संकल्प सुपौल. विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर गुरुवार को प्रभात खबर के बैनर तले सरायगढ़ पंचायत भवन में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल की गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व शिक्षिका व समाजसेविका बबीता कुमारी ने किया, जिनके मार्गदर्शन में पंचायत भवन परिसर में पौधारोपण कार्य संपन्न हुआ. इस अवसर पर बबीता कुमारी ने उपस्थित लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने और पर्यावरण सुरक्षा के लिए सामूहिक शपथ दिलाई. कहा कि प्रभात खबर द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने से समाज में एक नई जागृति आती है. उन्होंने कहा, हम सभी ईमानदारी से प्रयास करेंगे कि अपने गांव, शहर और देश को स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाएं. हम सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और अपने परिवार व समाज को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और स्कूलों को स्वच्छ रखने में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए. यह हमारी जिम्मेदारी है कि धरती को सुरक्षित और हरा-भरा बनाए रखें. शत्रुघ्न कुमार ने इस अवसर पर कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार कर और अधिक से अधिक पौधे लगाकर ही हम धरती को स्वच्छ व सुरक्षित बना सकते हैं. नरेश कुमार ने अपील की कि हर शुभ अवसर पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण संतुलित और हरा-भरा बना रहे. प्रांजल कुमार ने ग्लोबल वॉर्मिंग जैसी समस्याओं का ज़िक्र करते हुए पौधारोपण को उसका प्रभावी समाधान बताया. कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए जिन्होंने पौधारोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली. उपस्थित प्रमुख लोगों में हरिनारायण यादव, शत्रुघ्न प्रसाद, विजेंद्र प्रसाद, वैभव विशाल (पंचायत सचिव), सुनीता देवी, गिरिजा देवी, पिंकी कुमारी, चंद्रमाला साहू, अभिषेक कुमार, रामनरेश यादव, सकलदेव कुमार, सुनील कुमार, शत्रुघ्न सरदार व शत्रुघ्न यादव सहित अन्य गणमान्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है