राघोपुर. मूसलाधार बारिश ने राघोपुर प्रखंड अंतर्गत सिमराही नगर पंचायत की जलनिकासी व्यवस्था की पूरी पोल खोल कर रख दी. शनिवार की देर रात हुई मुसलाधार बारिश से कुछ ही घंटों में सिमराही बाजार की अधिकांश सड़कों पर जलजमाव हो गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर, स्थानीय अस्पताल, सिंचाई विभाग का कार्यालय और एनएच 27 के किनारे बसे कई मोहल्ले पूरी तरह जलमग्न हो गए. सड़कों पर कीचड़ और गंदा पानी जमा हो जाने से राहगीरों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि थोड़ी-सी बारिश होते ही बाजार में पानी भर जाता है, जिससे व्यापार बुरी तरह प्रभावित होता है. दुकानों में पानी घुसने से लाखों रुपये का सामान खराब हो जाता है, और ग्राहकों की आवाजाही भी थम जाती है. लोगों ने बताया कि एनएच-106 के किनारे वर्षों से अधूरा पड़ा नाला निर्माण कार्य अब जलजमाव की सबसे बड़ी वजह बन चुका है. निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर आम जनता में जबरदस्त नाराजगी है. स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि हर चुनाव से पहले नेताओं द्वारा नाला निर्माण का वादा किया जाता है, लेकिन चुनाव के बाद यह मुद्दा ठंडे बस्ते में चला जाता है. बारिश के मौसम में यह समस्या और भी विकराल रूप धारण कर लेती है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अविलंब जलनिकासी की समुचित व्यवस्था की जाए और अधूरे नाले के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि भविष्य में लोगों को इस तरह की परेशानियों से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है