निर्मली.
थाना क्षेत्र के बेलासिंगार मोती पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रविवार की रात चोरों ने स्टोर रूम का ताला तोड़कर एमडीएम के 65 किलो चावल सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब एचएम बेचन प्रसाद सोमवार की सुबह करीब 9 बजे विद्यालय पहुंचे तो देखा स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ है. स्टोर रूम के अंदर प्रवेश करने पर 65 किलो चावल, पंखा, प्लेट सहित अन्य सामान गायब मिले. इसके बाद एचएम ने घटना की सूचना अन्य शिक्षक सहित ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ विद्यालय परिसर में जमा हो गई. इसके बाद एचएम ने घटना की सूचना बीईओ सहित पुलिस को दी. एचएम ने बताया कि वह शनिवार को स्कूल बंद कर घर चले गए थे. जब सोमवार की सुबह वह विद्यालय पहुंचे तो देखा स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ है और स्टोर रूम में रखे एमडीएम के चावल, पंखा, प्लेट सहित अन्य सामान गायब हैं. उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. सूचना पर पहुंचे बीईओ मधुसुदन प्रसाद सिंह ने बताया कि एचएम को थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. उधर, थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन नहीं मिला है. पुलिस घटना की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है