– विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन, ई वरूण को दी गयी विदाई, डीएम, एसपी सहित कई अधिकारी हुए शामिल वीरपुर मुख्यालय स्थित कौशिकी भवन के सभागार में रविवार की देर शाम एक भावुक पल का गवाह बना, जब ई वरुण कुमार के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया. समारोह में जिला पदाधिकारी सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि फ्लड फाइटिंग फोर्स के चेयरमैन महेश प्रसाद ठाकुर, विष्णु कांत पाठक तथा एसएसबी 45वीं बटालियन के प्रभारी कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंच पर उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. मंचासीन अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर अधीक्षण अभियंता संजय कुमार, कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार सहनी और राजेश कुमार सिंह सहित कई अधिकारियों ने मंच से अपने विचार साझा किए. वक्ताओं ने ई वरुण कुमार की कार्यशैली, उनके जमीनी जुड़ाव और नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने वीरपुर को एक परिवार की तरह सींचा. मात्र 13 महीनों के कार्यकाल में उन्होंने आम कर्मियों से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक सभी के साथ मजबूत समन्वय बनाकर कार्य किए. उनका कार्यकाल 24 जून 2024 से शुरू हुआ था. एसएसबी के कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने ई वरुण कुमार की कार्यशैली की तुलना सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों से की, और कहा कि जिस प्रकार हम सीमा पर चौकसी करते हैं, वैसे ही इन्होंने रातभर जागकर तटबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित की. डीएम सावन कुमार ने उन्हें इंजीनियर इन चीफ बनने पर बधाई दी और आशा जताई कि वे नेपाल में कार्यरत अभियंताओं की समस्याओं को उच्च स्तर पर उठाएंगे. नवनियुक्त चीफ इंजीनियर संजीव शैलेश ने कहा कि कोसी क्षेत्र चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन यहां के इंजीनियर और कर्मी बेहद कर्मठ हैं. उन्होंने सहयोग की अपेक्षा जताते हुए समस्याओं के त्वरित समाधान की प्रतिबद्धता दिखाई. अपने विदाई संबोधन में ई वरुण कुमार ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें मीडिया और विभागीय कर्मियों से भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में जलस्तर 6.61 लाख क्यूसेक के बावजूद एक बड़ी आपदा को टालना संभव हो पाया. उन्होंने कहा कि कोसी बराज की फिटनेस टेस्ट रिपोर्ट अब तक नहीं आई है, और रिपोर्ट के बाद ही आवश्यक कार्य किए जाएंगे. उन्होंने सिल्ट जमाव को कोसी बराज की सबसे बड़ी समस्या बताया और सुझाव दिया कि बराज के अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में पांच किलोमीटर तक सिल्ट हटाने से उसकी आयु 25–30 वर्षों तक बढ़ सकती है. ई वरुण ने सेंट्रल चैनल के निर्माण व रखरखाव पर बल देते हुए कहा कि इससे नदी का बहाव मध्य में बना रहेगा और पूर्वी कोसी तटबंध को जलस्तर के प्रभाव से राहत मिलेगी. समारोह में एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार, बबन पांडेय, मनोज कुमार, एसडीओ पवन कुमार, प्रशांत कुमार, कौशर, संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है