24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद की बैठक में संगठन की मजबूती पर हुआ विचार

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष रामचंद्र सादा ने की

राघोपुर. राघोपुर प्रखंड स्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष रामचंद्र सादा ने की, जबकि कार्यक्रम में राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव कुमारी मधु यादव मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रही. बैठक का मुख्य फोकस बूथ से लेकर प्रखंड स्तर तक संगठन को मजबूत करना, आगामी चुनावों की तैयारी और मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में पार्टी की भूमिका पर रहा. बैठक को संबोधित करते हुए कुमारी मधु यादव ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान यह देखा गया है कि बड़ी संख्या में योग्य मतदाताओं के नाम सूची से छूट गए हैं, जो अत्यंत चिंता का विषय है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बीएलओ से समन्वय स्थापित कर छूटे हुए नामों को सूची में शामिल कराने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों, समुदायों और खासकर महिलाओं का मतदाता सूची में नाम जुड़ना अत्यंत आवश्यक है. लोकतंत्र में भागीदारी सभी की जिम्मेदारी है और यह सुनिश्चित करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि कोई भी व्यक्ति अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित न रह जाए. बैठक में संगठन विस्तार, महिला भागीदारी बढ़ाने, तथा युवाओं को पार्टी से जोड़ने के मुद्दों पर भी गंभीरता से चर्चा हुई. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिए कि पार्टी को गांव-गांव तक मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, संवाद अभियान और जनसंपर्क को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. बैठक में मो तस्लीम, गंगा प्रसाद यादव, सुनील यादव, मो मेहरुद्दीन, मो रहमतुल्लाह, बीबी नूरजहां, भोला दास, कवींद्र प्रताप, शंभु यादव, कपिलदेव यादव, मो जियाउद्दीन, संतोष चौधरी, दयानंद यादव सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel