राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमोतरा गांव में गत 30 मई को दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का पुलिस ने चौथे दिन सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और ग्रामीणों के सहयोग से संभव हो सकी है. इस लूट कांड में फाइनेंस कंपनी के एक फील्ड कर्मी से दो अज्ञात अपराधियों ने 48 हजार 360 नकद और एक मोबाइल फोन लूट लिया था. घटना के बाद पीड़ित कर्मी ने ग्रामीणों के सहयोग से संदिग्धों की पहचान के प्रयास शुरू किए. इस दौरान ग्रामीणों ने कुछ संदिग्ध युवकों की तस्वीरें दिखाई, जिनमें से एक को पीड़ित ने तुरंत पहचान लिया. पहचान किए गए युवक हुलास गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई, जिसे प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त बनाया गया. राघोपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी और मानवीय संसाधनों के जरिये त्वरित जांच प्रारंभ की और लगातार दबिश देते हुए आखिरकार चार दिनों के भीतर नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. केस के जांच अधिकारी आरबी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और 2,050 नकद बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है. पुलिस का दावा है कि लूट की इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान लगभग हो चुकी है, और शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है