23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RSS: मोहन भागवत के आगमन से पहले भगवामय हुआ वीरपुर, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसी की नजर, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

RSS Chief Mohan Bhagawat Bihar Visit: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत का काफिला दरभंगा और सिमराही होते हुए दोपहर 12:00 बजे वीरपुर पहुंचेगा. जहां उद्घाटन और लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे शाम 4:30 बजे सड़क के रास्ते पटना के लिए रवाना होंगे.

RSS Chief Mohan Bhagawat Bihar Visit: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ मोहनराव मधुकर भागवत 6 मार्च को इंडो-नेपाल सीमा से सटे वीरपुर आ रहे हैं. यूं तो डॉ भागवत सरस्वती विद्या मंदिर के नये भवन का लोकार्पण करने आ रहे हैं, लेकिन राजनीतिक कारणों से भी उनके इस दौरे को खास माना जा रहा है. इस दौरान मोहन भागवत वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 01 स्थित केशव नगर में बने सरस्वती विद्या मंदिर के नये भवन का उद्घाटन करेंगे. यह पहली बार होगा जब आरएसएस के सर संघचालक इंडो-नेपाल बॉर्डर पर किसी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उनके इस दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है. हर स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सर संघ संचालक मोहन भागवत गुरुवार को सुबह 8:00 बजे उत्तर बिहार संघ कार्यालय मधुकर निकेतन, जिला परिषद मार्केट, कलमबाग चौक, मुजफ्फरपुर से सड़क मार्ग से वीरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

मीडिया प्रभारी क्या बोले

मीडिया प्रभारी नवीन सिंह परमार ने कहा, “सर संघचालक का वीरपुर में आना हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है. यह लंबे समय से योजना में था कि विद्यालय का उद्घाटन उनके हाथों हो. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत अपने निर्धारित परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त भागवत को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा का विशेष कवरेज भी मिला हुआ है. मोहन भागवत का यह दौरा न केवल वीरपुर, बल्कि पूरे बिहार के लिए खास मायने रखता है. इससे सीमावर्ती इलाकों में शिक्षा और संस्कृति को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ आगामी विधानसभा में राजनीतिक हस्तक्षेप और संघ की रणनीति पर भी नजर रहेगी.”

05Sau 27 05032025 64 C641Bha103048283
कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते अधिकारी व अन्य

भव्य स्वागत और विशेष कार्यक्रम

भागवत का आगमन दोपहर 12:00 बजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, वीरपुर में होगा, जहां विद्यालय भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में संघ के अनुषांगिक संगठन कार्यकर्ता सहित बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह उपस्थित रहेंगे. आरएसएस स्वयंसेवक, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति सहित आम नागरिकों द्वारा बड़े उत्साह के साथ उनका स्वागत किया जायेगा. कार्यक्रम में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भी लोग शामिल होंगे.

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

भागवत की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क दिख रही है. पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना), विशेष शाखा, बिहार और पुलिस उप-महानिरीक्षक, विशेष शाखा, बिहार द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों के तहत पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी यात्रा के मार्ग पर विशेष निगरानी रखेंगे और समारोह स्थल पर बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है.

05Sau 30 05032025 64 C641Bha103048283
तैयारी का जायजा लेते अधिकारी

लोगों में उत्साह

भागवत के आगमन को लेकर वीरपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. आरएसएस कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चें पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत करेंगे. सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरह के आयोजनों से शिक्षा और राष्ट्र निर्माण का संदेश व्यापक रूप से पहुंचेगा. स्थानीय नागरिक और स्वयंसेवक इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने की बैठक, बैठक में कई एजेंसी रहे मौजूद

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को वीरपुर आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर बड़े स्तर से बैठक की जा रही है. कार्यक्रम स्थल पर बुधवार की सुबह से ही स्थानीय अनुमंडल प्रशासन, अनुमंडल पुलिस प्रशासन, सुरक्षा एजेंसी क़े प्रभारी और विद्या भारती क़े पदाधिकारियों ने स्थल का मुआयना किया और कार्यक्रम स्थल पर तैयारियो को अंतिम रूप दिया. वहीं दूसरी ओर मोहन भागवत क़े आगमन को लेकर पूरे नगर में 11 तोरण द्वार बनाये गये हैं.

बॉर्डर रोड पर सरायगढ़ से वीरपुर नगर तक लगभग 100 अलग अलग जगह तोरण द्वारा बनाये गए हैं. इसके अलावे कार्यक्रम स्थल से पूर्व तीन अलग-अलग रास्तों पर बैरियर लगाया गया है. बुधवार की दोपहर एसपी शैशव यादव वीरपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. जहां अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, सभी सुरक्षा एजेंसी और विद्या भारती क़े पदाधिकारियों क़े साथ बंद कमरे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की.

बैठक के बाद एसपी आवश्यक निर्देश देकर चले गए. बैठक के तुरंत बाद ही पुलिस की गतिविधियां तेज हो गयी. कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पूरे नगर क्षेत्र में भगवा पताका लगाकर नगर को सजाया गया है.

05Sau 28 05032025 64 C641Bha103048283
कार्यक्रम स्थल पर की गयी तैयारी

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: लगातार 48 घंटे बिहार के 7 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

सीमा सहित नदी मार्ग पर पुलिस की बनी है पैनी नजर

संघ प्रमुख मोहन भागवत क़े आगमन को लेकर एक ओर जहां जिले क़े शीर्ष अधिकारी बैठक कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है. आरएसएस प्रमुख के आगमन से 24 घंटे पूर्व ही आसपास क़े सभी रास्तों पर पुलिस और एसएसबी ने जांच तेज कर दिया है. सरायगढ़ से वीरपुर तक जाने वाली बॉर्डर रोड पर पड़ने वाले एसएसबी के सभी बीओपी पर एसएसबी के पदाधिकारी और कर्मी आने जाने वाले सभी वाहनों और लोगों की तलाशी ले रही है.

पूर्वी कोसी तटबंध पर रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह अपने दल बल के साथ सड़क पर दिखे. जहां वे वाहनों और लोगों की जांच कर रहे थे. पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन जांच चलाया जा रहा है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि मोहन भागवत का कार्यक्रम है. जिसको लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है. इसके अलावे कोसी नदी मार्ग पर भी सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है. नाव के सहारे नदी मार्ग पर निगरानी रखी जा रही है. सुरक्षा के ऐसे कड़े प्रबंध किये गये हैं कि चिड़ियां भी पर नहीं मार सके.

इसे भी देखें: Video: लालू यादव के क्या लगेंगे बिहार बीजेपी अध्यक्ष, सभापति के सवाल पर लगे ठहाके

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: History of Munda Tribes 5 : पड़हा राजा के हाथों में होती थी शासन की कमान, आम सहमति से होते थे सभी कार्य

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel