बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड अंतर्गत महादेवपट्टी वार्ड संख्या 04 स्थित प्राथमिक विद्यालय महादेवपट्टी मल्लाह टोला में शुक्रवार को संगीता कुमारी ने नियमित प्रधानाध्यापक पद का विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने पूर्व में यूएचएस चैनपुर में सहायक शिक्षक के रूप में कार्य किया था और बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अब इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में योगदान दिया है. शनिवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद संगीता कुमारी ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया और बच्चों के बीच जाकर स्वयं कक्षाएं लीं, जिससे बच्चों के बीच उत्साह का वातावरण देखा गया. उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित कर उन्हें नियमित उपस्थिति, ड्रेस कोड तथा स्वच्छता का पालन करने की प्रेरणा दी. प्रधानाध्यापक ने स्पष्ट रूप से कहा कि विद्यालय में साफ-सुथरे ड्रेस में आना और समय पर उपस्थित रहना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगा. उन्होंने अनुपस्थित छात्रों के प्रति चिंता जताते हुए पोषण क्षेत्र के छात्रों को विद्यालय में वापस लाने और नामांकन में वृद्धि के लिए प्रयास करने की बात कही. इस मौके पर पिंकी कुमारी, पूनम भारती और अब्दुल हमीद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है