राघोपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र स्थित केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रथम चरण में प्राचार्य, शिक्षकों तथा कर्मचारियों के द्वारा पौधरोपण किया गया. दूसरे चरण में पर्यावरण की सुरक्षा विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना सभागार में परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार ने की. अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि समस्त विश्व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अति गंभीर है यह सब के प्रयास से ही संभव है. युवाओं को विशेष रूप से अपनी अभिरुचि दिखाने की आवश्यकता है. प्रो रामचंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पौधरोपण अभियान पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी है. हर एक उत्सव पर परिवार के सदस्यों द्वारा वृक्ष लगाने की क्रिया शुरू होनी चाहिए. नोडल पदाधिकारी प्रो रामकुमार कर्ण ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग अनावृष्टि इत्यादि मूलभूत समस्याओं से निराकरण पाने के लिए पौधरोपण अभियान एवं इसके प्रति जागरूकता परम आवश्यक है. प्रो गयाधर प्रसाद यादव ने कहा कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुदूर गांव में भी हमारे प्रयास से कम से कम 500 वृक्ष लगाए जाएंगे. कार्यक्रम पदाधिकारी राम लखन प्रसाद ने कहा कि आज महाविद्यालय हरा भरा है और यह राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वयंसेवकों की ही देन है. कार्यक्रम में प्रो देवनारायण पंडित, उमेश प्रसाद यादव, जन्मेजय मंडल, सत्यम कुमार, मनोहर कुमार, रितु ध्वज, कांत लाल शर्मा, सूर्यकांत मंडल एवं दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है