वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड से एक बार फिर शमशेर आलम को राष्ट्रीय जनता दल का प्रखंड अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है. यह उनकी लगातार चौथी जीत है, जिसने उन्हें क्षेत्र में पार्टी के मजबूत और लोकप्रिय नेता के रूप में स्थापित कर दिया है. शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में राजद कार्यकर्ताओं ने शमशेर आलम का जोरदार स्वागत किया. एक-एक कर कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान पूरा माहौल उत्साह और समर्थन से परिपूर्ण रहा. कार्यक्रम में जिला पर्यवेक्षक सह निर्वाचन पदाधिकारी मोहन यादव तथा उप-प्रभारी विद्या देवी की उपस्थिति में चुनाव की औपचारिकताएं पूरी की गईं. उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने शमशेर आलम के नाम का प्रस्ताव पारित किया और ध्वनि मत से सर्वसम्मति से उन्हें पुनः अध्यक्ष चुना गया. पुनः अध्यक्ष चुने जाने के बाद शमशेर आलम ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा, मैं पार्टी की नीतियों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार काम करता रहूंगा. संगठन की ताकत ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है. वहीं, राजद नगर अध्यक्ष रत्नेश मरवैता ने बैठक को आगामी चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि बैठक में संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने, बूथ स्तर पर विस्तार और जनसंपर्क अभियान को तेज करने जैसे विषयों पर गंभीर चर्चा की गई. इस अवसर पर विपिन सिंह, छाया रानी, धीरज रंजन, कामेश्वर मरवैता, नेहा खेड़वार, मोहन यादव, बबलू यादव, मौसम खेड़वार, उपेंद्र यादव, मो तौहीद, इन्द्रनारायण शर्मा, रामचंद्र मेहता, अशोक पंकज, जलूद्दीन, उमेश परसैला, कपिलेश्वर यादव, संजय कुमार, कृष्णनंद भिण्डवार, इंद्रदेव बिराजी, अशोक यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है