त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में निर्मित नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर के पंच दिवसीय स्थापना महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को पारंपरिक कलश यात्रा के साथ श्रद्धा और उत्साहपूर्वक हुआ. करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का नया केंद्र बनकर उभरा है. सुबह होते ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पारंपरिक गाजे-बाजे, भक्ति संगीत और जयकारों के साथ जब कलश यात्रा शुरू हुई तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. शोभायात्रा में मारवाड़ी समाज की महिलाएं, युवतियां और किशोरियां पारंपरिक परिधान में सिर पर कलश लिए शामिल रही. युवाओं ने जय श्री श्याम, सालासर बालाजी एवं रानी सती दादी के जयघोषों से पूरे नगर को गुंजायमान कर दिया. यह भव्य यात्रा श्याम मंदिर से प्रारंभ होकर पंचमुखी चौक, मेला ग्राउंड स्थित काली मंदिर तक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने पवित्र कुएं से जल भरकर कलशों में भरा. इसके बाद यात्रा मेला ग्राउंड रोड, पुरानी बैंक चौक, दुर्गा मंदिर चौक, ब्लॉक कार्यालय और जनता रोड होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंची. कलशों में भरे पवित्र जल को मंदिर में पूजन हेतु समर्पित किया गया. इस कार्यक्रम की सफलता में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के पदाधिकारियों की अहम भूमिका रही. ट्रस्ट के अध्यक्ष शिव कुमार साह, सचिव सज्जन केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल, संयोजक कैलाश कुमार अग्रवाल, सहसंयोजक अविनाश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, दीपक चोखानी, पंकज साह, और विवेक केजरीवाल, सहित रितेश, गोपाल, निर्मल, दिलीप, मनीष, शुभम, रवि, रोहित, दीपक, गोलू, प्रकाश केजरीवाल और गौरी शंकर साह सहित सैकड़ों श्याम भक्तों ने आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में सहयोग किया. संस्था के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि यह स्थापना महोत्सव आगामी चार दिनों तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ जारी रहेगा, जिसमें भजन संध्या, संकीर्तन, हवन यज्ञ तथा महाप्रसाद वितरण प्रमुख रूप से शामिल हैं. 08 जून को श्री खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चारण और विधिवत अनुष्ठानों के साथ संपन्न की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है