छातापुर. मुख्यालय स्थित चकबंदी चौक से पश्चिम स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर रविवार को अलौकिक रक्षाबंधन उत्सव आयोजित की गई. प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित उत्सव में शामिल शालिनी दीदी सहित सभी दीदियों ने मौजूद भाई एवं बहनों को तिलक लगाकर राखी बांधी और मुंह मीठा कराया. इस दौरान उत्सव की दिव्यता सबों को परमात्म प्रेम का बोध करा रहा था. केंद्र पर उत्सव में शामिल लोगों को भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी. शालिनी दीदी ने बताया कि जब सभी संबंधों की डोर परमात्म प्रेम एवं निस्वार्थ भाव से जुड़ जाती है, तब स्वयं के साथ दूसरों की रक्षा स्वतः हो जाती है. रक्षाबंधन सभी त्योहारों में अनोखा है. भारत की संस्कृति तथा मानवीय मूल्यों को प्रत्यक्ष करने वाला भी है. कहा कि यह त्योहार अनेक अध्यात्मिक रहस्यों को प्रकाशित करने और भाई बहन के वैश्विक रिस्तों की स्मृति दिलाने वाला एक परमात्म उपहार है. वर्तमान कालखंड में ऐसी ही अध्यात्मिक राखी स्वयं को और सर्व आत्माओं को बांधने की जरूरत है. तब ही हमारा भारत देश पुनः सर्वगुण संपन्न और स्वर्णिम बन सकेगा. कार्यक्रम में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया और उत्सव में रौनक बनी रही. सेवा केंद्र की सुनीती दीदी, किरण दीदी, वंदना दीदी, संजु दीदी, लक्षमी दीदी उत्सव की सफलतापूर्वक संचालन कर रही थी. मौके पर सुखदेव भगत, दिनेश चौधरी, राजकुमार भगत, लक्ष्मी साह, मानिकचंद दास, अशोक भगत, संजीव कुमार भगत, ललितेश्वर पाण्डेय, सुशील प्रसाद कर्ण, प्रेम नारायण यादव, रंजन भगत, मनोज साह, सुशीला देवी, कंचन पाण्डेय, छोटू भगत मुख्य रूप से शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है