– 02 अगस्त से 01 सितंबर तक नगर पंचायत कार्यालय परिसर में चलेगा विशेष अभियान वीरपुर. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत वीरपुर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शनिवार से विशेष शिविर की शुरुआत की गई. इस शिविर का उद्देश्य प्रारूप मतदाता सूची में छूटे मतदाताओं को सूची में शामिल करना है. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार ने बताया कि 01 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में लगभग 2500 लोगों के नाम छूटे हैं, जो या तो मृत, अनुपस्थित, स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं या पहले से किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत हैं. विशेष शिविर का आयोजन 02 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जा रहा है. कहा कि वे सभी पात्र नागरिक, जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, इस शिविर में आकर प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते हैं. मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, सुधार करने अथवा स्थानांतरण के लिए फॉर्म संख्या 06, 07, और 08 उपलब्ध कराए जा रहे हैं. शिविर को सफल बनाने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रक्रिया से जुड़ सकें और कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रहे. इस शिविर में प्रधान सहायक अरुण राय, अनिल कुमार चौधरी, सत्यनारायण चौधरी, बुच्यु राउत, सुरेंद्र रक्षक, पन्नालाल ऋषिदेव, श्याम यादव, राहुल कुमार सहित कई कर्मचारी एवं अधिकारीगण सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है