23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृतक प्राईवेट बिजली मिस्त्री के घर पहुंचे ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव, परिवार को बंधाया ढाढ़स

युवावस्था में ही उसकी अकाल मृत्यु होने से वे व्यक्तिगत रूप से दुखी हैं

छातापुर ग्रामीण कार्य विभाग पटना बिहार सरकार के विशेष सचिव स्थानीय निवासी मनोज कुमार राय रविवार को नरहैया गांव पहुंचे. बीते दिनों प्राइवेट बिजली मिस्त्री प्रमोद यादव की अकाल मौत पर उसके परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त किया. विशेष सचिव के साथ मुख्यालय के कई समाजसेवी भी थे. श्री राय ने परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा एवं अन्य योजनाओ का लाभ दिलाने में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होने श्रम अधीक्षक एवं कई विभाग के अधिकारी से बात भी की. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विशेष सचिव से छातापुर नरहैया पक्की सड़क से बस्ती तक जाने वाली करीब 750 फीट कच्ची सड़क का पक्कीकरण करवाने की मांग की. जिस पर उन्होंने आरडब्लूडी के अभियंता से मोबाइल पर बात कर आवश्यक निर्देश दिया. विशेष सचिव श्री राय ने बताया कि बिजली मिस्त्री प्रमोद यादव का खासकर मुख्यालय के उपभोक्ताओं से काफी जुड़ाव रहता था. दिन हो या रात नियमित विद्युत सेवा के लिए हमेशा सक्रिय रहा करता था. युवावस्था में ही उसकी अकाल मृत्यु होने से वे व्यक्तिगत रूप से दुखी हैं और परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे हैं. उनके साथ समाजसेवी प्रमोद कुमार यादव, केशव कुमार गुड्ड, गौरीशंकर भगत, राजकुमार भगत राजु, सुरज चंद्र प्रकाश, चंदन राम, सरोज यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel